23.1 C
Ranchi
Friday, April 18, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsDhanbadबाघमारा में तीन नवजातों की मौत का मामला: तीन सदस्यीय टीम पहुंची...

बाघमारा में तीन नवजातों की मौत का मामला: तीन सदस्यीय टीम पहुंची मातृ सदन, डॉक्टर थे नदारद, सीएस को सौंपी जाएगी रिपोर्ट  

धनबाद : बाघमारा में तीन नवजातों की मौत के बाद तीन सदस्यीय टीम जांच के लिए शनिवार को पाण्डेडीह स्थित देव क्लिनिक सह मातृ सदन पहुंची. सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा के निर्देशानुसार टीम क्लिनिक में 72 घंटे के अंदर तीन नवजात की मौत के बारे में जांच कर रही है. टीम का नेतृत्व जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार कर रहे हैं. जांच टीम पहुंचने के बाद क्लिनिक संचालक सह डॉक्टर आदि नदारद दिखे. टीम ने मौके पर मौजूद नर्स एवं डॉक्टर के सहयोगियों से क्लिनिक में तीन नवजातों की मृत्यु के संबंध में आवश्यक पूछताछ की. करीब डेढ़ घंटे तक क्लिनिक में पूछताछ के बाद जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि जांच के दौरान कोई सक्षम पदाधिकारी नहीं मिला. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी बातें सामने आयी है, वह सिविल सर्जन को सुपुर्द किया जाएगा. टीम में डॉ अंजना कुमारी एवं लिपिक दयानन्द प्रसाद भी शामिल थे.

72 घंटे के अंदर तीन नवजातों की हुई थी मौत

बता दें कि बड़ा पाण्डेडीह स्थित देव क्लिनिक में 4 से 7 जुलाई के बीच 72 घंटे के दौरान तीन नवजातों की मौत हो गई थी. बच्चों की मौत के बाद उन सभी के परिजनों ने क्लिनिक के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था. बाघमारा थाना में परिजनों ने लिखित आवेदन भी दिया, जिसे बाद में वापस ले लिया गया. हालांकि चिकित्सक का कहना था कि क्लिनिक में डिलीवरी गायनो चिकित्सकों की देखरेख में ऑपरेशन के जरिये हुआ था. बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें रेफर किया गया था.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments