16.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariभूतनगर और महावीरनगर के विस्थपितों, असंगठित मजदूरों एवं ग्रामीणों ने एनके महाप्रबंधक...

भूतनगर और महावीरनगर के विस्थपितों, असंगठित मजदूरों एवं ग्रामीणों ने एनके महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष दिया धरना

खलारी। डकरा के भूतनगर और महावीरनगर क्षेत्र में रहने वाले विस्थपितों, असंगठित मजदूरों एवं ग्रामीणों ने गुरूवार को मजदूर नेता अब्दुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में सीसीएल एनके क्षेत्र के केडीएच में प्रस्तावित सीएचपी निर्माण के विरोध में एन.के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। धरना स्थल पर पंहुचने से पुर्व अब्दुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में सभी विस्थापित, असंगठित मजदूर और ग्रामीण पैदल मार्च करते हुए डकरा गुरूद्वारा चैक होते हुए एनके महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचे। इस दौरान अक्रोशित लोगों ने एन.के प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरना को संबोधित करते हुए अब्दुल्लाह अंसारी ने कहा कि सीएचपी निर्माण से भूतनगर व महावीर नगर के अनेकों घर उजड़ जायेंगे एवं असंगठित मजदूरों के समक्ष रोजी रोटी का समस्या उत्पन हो जायेगी। उन्होंने सीसीएल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा इसके लिए आंदोलन जारी रहेगा, मजदूरों को बेघर होने नही देगें। कार्यक्रम को आरसीएमएस के एरिया अध्यक्ष बी.एन पाण्डेय, प्रदेश कांग्रेस सचिव इंदिरा देवी तूरी, इस्माइल अंसारी, सलामत अंसारी, सोनू पाण्डेय, कुंदन चैहान ने भी संबोधित किया। धरना में काफी संख्या में विस्थपित, असंगठित मजदूर एवं ग्रामीण शामिल हुए।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments