32.1 C
Ranchi
Saturday, April 19, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariहॉस्पिटल में चल रहे लूट - खसोट के मुद्दे पर एनके महाप्रबंधक...

हॉस्पिटल में चल रहे लूट – खसोट के मुद्दे पर एनके महाप्रबंधक ने बात करने से किया इंकार

खलारी। झारखंड पार्टी के खलारी प्रखंड महासचिव प्रकाश प्रजापति और पार्टी के सदस्य आनंद कुमार, निकेत कुमार, सुनिल पासवान एवं फलेंद्र प्रजापति से सेंट्रल अस्पताल डकरा में इलाज के नाम पर चल रहे डॉक्टरों के फीस 100 रुपये के मुद्दे पर बात करने से एनके महाप्रबंधक ने इंकार कर दिया। उनके पीए से पूछे जाने पर पीए ने बताया ये सारा पैसा सीसीएल के फंड में जा रहा है। वहीं पार्टी की ओर से सवाल किया गया है की आखिरकार प्राइवेट गरीब लोगों से पैसा लेकर सीसीएल के फंड में क्यों जा रहा है? किस रूल के तहत ये पैसा लिया जा रहा है? इसका स्पष्टीकरण करें। जबकि पहले तो पैसा नहीं लिया जा रहा था, लेकिन अचानक यह नियम क्यों लागू हुआ? पार्टी के लोगों ने कहा कि आम जनता इससे परेशान है। हॉस्पिटल की व्यवस्था दुरुस्त करने के बजाय, गरीब लोगों से इलाज के लिए पैसे लिए जा रहे हैं, जबकि अन्य सीसीएल हॉस्पिटल में ऐसी व्यवथा नहीं है। इस लूट खसोट की व्यवस्था को जल्द से जल्द बंद किया जाए। इस सम्बंध में सीएमओ से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा की गरीब बीपीएल कार्ड धारी से पैसे नहीं लिए जायेंगे। झारखंड पार्टी के टीम ने जब यह सवाल पूछा की क्या आपके तरफ से  इसके लिए गाइडलाइन जारी किया गया है? तो इस पर सीएमओ का कोई जवाब नही आया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments