उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे क्षेत्र के गणमान्य जनप्रतिनिधिय, प्रशासनिक अधिकारी, यूनियन नेता एवं सीसीएल के अधिकारी
खलारी। खलारी थाना क्षेत्र के नेहरू स्टेडियम केडी में श्रावणी मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्घाटन क्षेत्र के गणमान्य जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, समस्त यूनियन नेताओ, सीसीएल अधिकारियों की उपस्थिति में 27 जुलाई को संध्या 4 बजे किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी मेला कमेटी के तरफ से दिया गया। कमिटी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावणी मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला में क्षेत्र के लोगों के लिए पूरे मनोरंजन का साधन उपलब्ध कराने की कोशिश की गई है साथ ही किसी को किसी तरह की दिक्कत एवं परेशानी होने पर कमिटी की ओर से वोलेंटियर्स और प्रशासन की पूरी व्यवस्था की गई है। कमिटी की ओर से खलारी प्रखंड एवं उसके आसपास के क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया गया है कि मेला में आकर अपने और अपने परिवार का मनोरंजन का लाभ उठाएं।
