24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsDumriमुहर्रम के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में डीसी ने...

मुहर्रम के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में डीसी ने दिया सामाजिक समरसता को बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखने का निर्देश

गिरिडीह :  जिले के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर बुधवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिले के सभी अनुमंडलों से आए शांति समिति के लोगों ने भाग लिया। बैठक के दौरान उन्होंने उपायुक्त को शांति के साथ पर्व मनाने को लेकर आश्वस्त भी कराया। शांति समिति के लोगों ने साफ-सफाई, पेयजल एवं बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर भी चर्चा की.

शांति समिति की बैठक सुनिश्चित कर लें: डीसी

बैठक को संबोधित करते हुए गिरिडीह के उपायुक्त ने कहा कि जिले के जिन जगहों पर शांति समिति की बैठक नहीं हुई है, वहां के अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी शांति समिति की बैठक कर लें। वहीं सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने क्षेत्र के सामाजिक समरसता को बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिस मार्ग से मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा, अनुमंडल पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी उस पथ का भौतिक निरीक्षण एवं सत्यापन कर लें।

एसपी का संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश

पुलिस अधीक्षक अमित रेणू ने कहा कि ऐसे सभी स्थान जो कि संवेदनशील हैं, वहां पर विशेष निगरानी रखनी है। रूट पुराना ही रहे इस पर भी विशेष ध्यान रखना है। फेसबुक-व्हाट्सएप समेत सभी सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग होगी। सभी थाना प्रभारी एवं संबंधित पुलिस पदाधिकारी इसके लिए सोशल मीडिया ग्रुप एडमिन के साथ एक बैठक कर लें और किसी प्रकार की भी भ्रामक खबर न फैले इसपर विशेष ध्यान देना, साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों को फैलाने वालों पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। जुलूस के दौरान आग का खेल, एयर गन आदि के प्रदर्शन पर रोक रहेगी।

शांति समिति की बैठक जारी है : एसडीओ

इस दौरान सभी अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि उनके क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध 107 की कार्यवाही की जा रही है एवं विधि व्यवस्था की निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक भी थाना स्तरीय कर ली जा रही है। बैठक में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी सहित अन्य कई संबंधित पदाधिकारी एवं गणमान्य व बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments