गिरिडीह : सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए जनसंपर्क विभाग, झारखंड का जागरूकता रथ सोमवार को गिरिडीह स्थित जिला जनसंपर्क कार्यालय परिसर पहुंचा, जहां से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रश्मि सिन्हा ने हरी झंडी दिखा कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए इसे जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना किया गया। इस दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने कहा कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लोग लाभ उठा सकें, इसके लिए यह जागरूकता रथ रवाना किया जा रहा है। यह वाहन लोगों को सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करेगा।
सरकार की विभिन्न योजनाओं की दी गई है जानकारी
डीपीआरओ ने बताया कि इसके लिए पैंपलेट आदि की भी व्यवस्था की गई है, जिनमे सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के नाम लिखे हुए हैं। सरकार द्वारा चलाए जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं में मुख्य रूप से बिरसा हरित ग्राम योजना, प्री एवं पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, सर्वजन पेंशन योजना, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान, पोटो हो खेल विकास योजना, नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना, दीदी बाड़ी योजना, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना, साबित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, हरा राशन कार्ड, केसीसी योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, श्रमाधान योजना और ऋण माफी योजना शामिल हैं.