24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह डीसी के निर्देश पर गावां प्रखंड में बाल संरक्षण समिति की...

गिरिडीह डीसी के निर्देश पर गावां प्रखंड में बाल संरक्षण समिति की बैठक में बाल संरक्षण समिति की नियमित बैठक का निर्णय लिया गया

गिरिडीह : गिरिडीह के उपायुक्त के निर्देशानुसार गांवा प्रखंड की प्रमुख की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बाल संरक्षण समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से बच्चों से सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही बाल विवाह, बाल मजदूरी एवं बाल यौन शोषण के मुद्दे पर भी विस्तार से बात की गई। बैठक में कहा गया कि वैसे बच्चे जिन्हें विशेष देखरेख एवं संरक्षण की जरूरत है, जो बच्चे एकल परिवार से अलग हो सकते हैं, बाल मजदूरी में जा सकते हैं. उनको चिन्हित कर उनके लिए सरकार के द्वारा चल रही योजनाओं से जोड़ने का काम किया जाएगा। साथ ही ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति की नियमित बैठक हो यह भी सुनिश्चित किया जाय, इस पर भी सहमति बनी l

कोई भी बच्चा किसी भी होटल या ढाबे में काम नहीं करें

बैठक के दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि कोई भी बच्चा किसी भी होटल या ढाबे पर काम नहीं करें। इसके लिए उन्हें योजना का लाभ दिलाया जाय या वैसे अनाथ बच्चे को भी जो सुविधा से वंचित हैं, उन्हें भी जोड़ा जाय। तभी बाल संरक्षण की बात सही मायने में कामयाब होगी. सभा के दौरान बाल संरक्षण पदाधिकारी जीतू कुमार ने कहा कि बाल विवाह तथा बाल मजदूरी यह समाज के ज्वलंत मुद्दे हैं। इस पर हम सभी को मिलकर काम करने कि जरुरत है तथा बच्चों और उनके परिवारों को जागरूक करना होगा। बच्चों की शत प्रतिशत स्कूलों में उपस्थिति हो, तभी हम सभी बाल विवाह तथा बाल मजदूरी से बच्चों को बचा सकेंगे.

बाल विवाह या बाल मजदूरी मामले संज्ञान में आने के बाद त्वरित कार्रवाई करें

बाल मित्र पुलिस पदाधिकारी श्री प्रवेश चौधरी ने कहा कि बच्चों के मामले में पुलिस हमेशा ही संवेदनशील रहती है। अगर कही बाल विवाह या बाल मजदूरी के मामले हमारे संज्ञान में आते हैं तो हम बच्चों को तुरत ही रेस्क्यू कर उन्हें जिला बाल संरक्षण इकाई के समक्ष प्रस्तुत करेंगे और उनका बचपन बचाने में अपना योगदान देंगे. इस बैठक में उपरोक्त के अलवा प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड के मुखिया, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बाल मित्र पुलिस पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, यूनिसेफ़ से गनौरी विश्वकर्मा, कई सेविका दीदी के अलावा नव नियुक्त पंचायत बनवासी विकास आश्रम सह कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन से विनय कुमार पाठक, चाइल्ड लाइन से अमर पाठक, जागो फाउंडेशन से विजय पाण्डेय आदि ने भाग लिया और अपनी भूमिका के बारे में विस्तार से बताते हुए बाल संरक्षण से संबंधी मुद्दों पर विशेष रूप से कार्य करने की बात कही।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments