25.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihMLA सोनू ने सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में सोलर पैनल...

MLA सोनू ने सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में सोलर पैनल का उद्घाटन किया

गिरिडीह : सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में झारखंड शैक्षिक अनुसंधान परिषद द्वारा साप्ताहिक परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर विद्यालय पहुंचे सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, प्रधानाध्यापक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा व पूर्व प्राचार्य देवेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से विद्यालय में लगाए गए 50 किलोवाट के सोलर पैनल का उद्घाटन विधिवत् रूप से किया।

स्कूल में अब 24 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति होगी

मौके पर बताया गया कि सोलर प्लेट के प्रारंभ होने से विद्यालय में 24 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति होगी। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की बात हो या फिल्टर फ्रीजर पानी की बात हो या फिर स्मार्ट क्लासरूम में लगे स्मार्ट बोर्ड को चलाने की बात हो, सभी चीजें अब निर्बाध रूप से छात्राओं के हित में संचालित होती रहेंगी। मौके पर विद्यालय की शिक्षिका पापिया सरकार, शिक्षक प्रतिनिधि मोहम्मद अख्तर अंसारी, गीता कुमारी, कुसुम कुमारी, अमृता कुमारी, राकेश कुमार, आईडी इंद्रदेव, पोलिस मरांडी, शोभा पांडे, राजेंद्र प्रसाद, बम शंकर मंडल, वीणा वादिनी, रेनू अग्रवाल, खुर्शीद अंसारी, अनिता कुमारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments