गिरिडीह : जिला कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने भाग लिया. बैठक में कार्यकर्ताओं को और सभी प्रखंड अध्यक्षों को शहजादा अनवर ने सख्त निर्देश दिया कि जिनको जो भी कार्य की जिम्मेवारी दी गई है, वह तय समय के अंदर अपने कार्यों का निर्वहन सही तरीके से करें और संगठन को मजबूत करें. और जो लोग करने में अक्षम है वह स्वत: लिखकर पार्टी को दे दें. इस बैठक में अभी तक संगठन की मजबूती के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा की गई और मुख्य रूप से शेष बचे कार्यों, जिसमें जिन-जिन प्रखंडों में बूथ कमेटियां अधूरी हैं, उनका अभिलंब निर्माण कर प्रदेश कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया.
ये लोग थे शामिल
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, महमूद अली खान, अजय सिन्हा, महेश्वर इमाम, कुशकांत सिंह, नागेश्वर मंडल, महेश भगत, अशोक विश्वकर्मा, मदन विश्वकर्मा, कृष्णा सिंह, विमल राय, मोतीलाल शास्त्री, ताजुद्दीन, बलराम यादव, नदीम अख्तर, सद्दाम हुसैन, सुलेमान अख्तर, निरंजन राय, इतवारी वर्मा, बासुदेव वर्मा, जैनुल अंसारी, मुरली मंडल, गुलाम सरवर सहित सैकड़ों की संख्या में नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.