डालटनगंज : झारखंड के पूर्व मंत्री के.एन. त्रिपाठी और कांग्रेस नेता मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल की लचर व्यवस्था के खिलाफ शनिवार को अस्पताल के समक्ष धरने पर बैठ गये. एक हार्ट अटैक से पीड़ित मरीज का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. इसके बाद डॉक्टर ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. लेकिन रात से ही उस मरीज को एंबुलेंस तक नसीब नहीं हुई और न ही मरीज को बेड मिला है. बॉक्सनुमा बेड बनाकर मरीज के परिजन उसको लिटाए हुए थे. अस्पताल में अव्यवस्था देख के.एन. त्रिपाठी ने कहा कि लचर व्यवस्था के कारण कई मरीजों की जान चली जाती है और आज भी इस व्यवस्था के कारण एक मरीज की जान जा सकती है. एंबुलेंस का इंतजार करता रहा, लेकिन एंबुलेंस नहीं आया. वहां डॉक्टर जो मौजूद हैं उसने भी ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि यदि व्यवस्था ठीक नहीं होगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. धरना पर बैठने की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन अनिल कुमार सिंह और डॉ. आरके रंजन सदर अस्पताल पहुंचकर पूर्व मंत्री के.एन. त्रिपाठी से मुलाकात की. पूर्व मंत्री से समस्या जानने के बाद सीएस लापरवाही बरतने वाले डॉ. को अविलंब निलंबित करने का आश्वासन दिया.