डुमरी (गिरिङीह) : डुमरी के प्लस-2 केबी हाई स्कूल के मैदान में मंगलवार को भाजपा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि इस रक्षा बंधन में डुमरी विधानसभा की बहनों को झारखंड की निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने का समय है, क्योंकि झारखंड में जबसे हेमंत सोरेन की सरकार बनी है, महिलाओं पर अत्याचार एवं दुराचार की घटनाएं बढ़ी हैं. इसलिए ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की शुरुआत डुमरी की बहनों को इस उपचुनाव में इंडिया गठबंधन को हरा कर करनी है। कहा कि हेमंत सरकार कोयला घोटाला, बालू घोटाले में संलिप्त हैं।
‘कमीशनखोरी की सरकार में ट्रांसफर-पोस्टिंग में कमीशन की पेटी चल रही है’
श्री दास ने कहा कि हेमंत सोरेन ने झारखंड में बेरोज़गारी को बढ़ाने का काम किया है। कहा कि 1932 खतियान को लेकर जनता को गुमराह करने का काम किया है, जबकि हेमन्त सोरेन जानते हैं कि 1932 के खतियान को परिभाषित नहीं की जा सकती है, फिर भी जनता के बीच जाकर बेवकूफ बनाने का काम कर रही है। हेमंत की सरकार कमीशनखोरी की सरकार है, ट्रांसफर-पोस्टिंग में कमीशन की पेटी चल रही है। इस दौरान उन्होंने एनडीए गठबंधन की उम्मीदवार यशोदा देवी को जिताने की अपील की। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी राज्यसभा सांसद सह डुमरी विधान सभा प्रभारी आदित्य साहू पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो, भाजपा नेता प्रणव वर्मा, लक्ष्मण सिंह, प्रदीप साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशांत जायसवाल, जिवाधन महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, कामख्या गिरि, निर्मल जायसवाल, अमित तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता सरोज, सुनील पासवान, भोला साव, चुन्नूकांत, सुरेन्द्र कुमार, नीलकंठ महतो, हराधान पंडित, दुलारचंद महतो आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।