गिरिडीह : डुमरी विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन अधिवक्ताओं के दल ने डोर टू डोर कैम्पेन चलाकर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं से वोट मांगे। गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ के करीब दो दर्जन अधिवक्ताओं का दल चुनाव प्रचार के अंतिम दिन डुमरी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों से जनसंपर्क किया और एनडीए के पक्ष में मतदान का आग्रह किया। अधिवक्ताओं का दल अपने क्षेत्र में बुद्धिजीवियों से भी संपर्क कर मतदान के दिन लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. इसके पूर्व डुमरी के पार्टी कार्यालय में अधिवक्ताओं के दल के कुछ प्रमुख साथियों के साथ डुमरी उपचुनाव के प्रभारी सांसद आदित्य साव और संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह के साथ बैठकर मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस दौरान विधि विशेषज्ञों से कहा गया कि चुनाव के दिन और चुनाव के दौरान अगर किसी तरह का कोई गड़बड़ी करते हैं तो, उसकी शिकायत चुनाव आयोग को भेजना और देखने की जिम्मेदारी अधिवक्ताओं के दल की है। प्रचार के साथ-साथ चुनाव शांतिपूर्ण हो और सभी लोग भय मुक्त मतदान करें इसे देखने की जवाबदेही अधिवक्ताओं की है। बैठक में भाजपा प्रदेश का समिति के सदस्य और जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नूकांत, प्रदेश संयोजक सुधीर कुमार श्रीवास्तव, गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ लीगल सेल के संयोजक राजीव कुमार, अधिवक्ता अभय कुमार सिंहा, बब्बन खान, कौशल कुमार विजय सिंहा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।