27.1 C
Ranchi
Thursday, September 21, 2023
HomeLifestyleRecipesरांची मे चाय का नया अड्डा - Dropout Chaiwala

रांची मे चाय का नया अड्डा – Dropout Chaiwala

Ranchi के Nucleas माल जाने के रास्ते है , अचानक नजर पड़ी एक चाय की दुकान पर नाम है Dropout Chaiwala , बातचीत से पता चला एक ऐसे युवक के बारे मे  जिन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर लोगों को यह बताया कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है बस इंसान की सोच बड़ी होनी चाहिए उसे सफल बनाने के लिए जी हां हम बात कर रहे हैं Sheraz की जो अपने फेमस नाम DROPOUT CHAI WALA के नाम से आज रांची के हर जगह पर लोकप्रिय बनते जा रहे हैं । Dropout Chai Wala यानि Sheraz आज हर नौजवान के लिए प्रेरणा बन रहे हैं जो अपने लाइफ में बहुत कुछ करना चाहते हैं पर उनके हौसले Sheraz जितने बुलंद नहीं। DROPOUT CHAI WALA के नाम से मशहूर शेराज का जन्म एक मिडिल क्लास परिवार में साल 1999 में झारखंड के निमियाघाट के एक छोटे से गांव में हुआ था एक मिडिल क्लास फैमिली में जन्मे शेरज उर्फ Dropout Chai Wala के पिता चाहते थे कि उनका बेटा पढ़ लिखकर एक अच्छी खासी नौकरी करें और Sheraz ने अपने पिता के कहने पर Neet तथा और भी परीक्षा की तैयारी करने में जुट गए लेकिन कई दिनों तक कड़ी मेहनत करने के बावजूद परीक्षा में असफल हो गए उनके कारण वह हरदम उदास रहता था और सोचते की उन्हें आगे क्या करना है । फिर उन्होंने बच्चों को पढ़ना और साथ ही साथ फूड कैसे में जॉब करने लगे और कुछ अनुभव मिलने के बाद उन्होंने Dropout Chai Wala के नाम से Stall लगते हैं

Nuclear Mall Lalpur _Near Ranchi Women’s College जो इन दिनों रांची में चर्चा  पर है और हां उनकी एक खास बात ये चाय मोहब्बत से बनाते हैं और शिद्दत से पिलाते इसलिए आपको भी एक बार जरूर जाकर चाय पीना चाहिए।

powered by Advanced iFrame free. Get the Pro version on CodeCanyon.

Most Popular

Recent Comments