27.1 C
Ranchi
Sunday, September 22, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihडीएसओ ने सीएम दाल-भात योजना का निरीक्षण किया, कहा-योजना में कोताही बर्दाश्त...

डीएसओ ने सीएम दाल-भात योजना का निरीक्षण किया, कहा-योजना में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी

गिरिडीह : जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी ने शनिवार को सदर क्षेत्र के सिहोडीह में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र समेत अन्य केंद्रों का निरीक्षण किया। इस क्रम में डीएसओ ने पांच रुपए का भुगतान कर काजल महिला समिति द्वारा सिहोडीह में चल रहे केंद्र पर भोजन किया और लोगों को एक संदेश दिया कि मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्रों पर अच्छा और सेहतमंद, स्वादिष्ट भोजन परोसा जाता है। बताया गया कि निरीक्षण के क्रम में काजल महिला समिति में योजनाओं का सही तरीके से क्रियाशील पाया गया। यहां के बाद डीएसओ ने रेलवे स्टेशन, बोडो होमगार्ड के पास, बस स्टैंड और गद्दी मोहल्ला में संचालित मुख्यमंत्री दाल भात केंद्रों का निरीक्षण किया। इस क्रम में गद्दी मोहल्ला में मां तारा महिला विकास समिति द्वारा संचालित दाल-भात केंद्र बंद पाया गया। इस बाबत डीएसओ श्री समदानी ने बताया कि मुख्यमंत्री दाल-भात योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना के माध्यम से लोगों को ₹5 में प्रति प्लेट भोजन खिलाया जाता है।

(गिरिडीह डीएसओ गुलाम समदानी लोगों के साथ भोजन करते हुए)

बीडीओ और बीएसओ को केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश

उन्होंने बताया कि 12 प्रखंडों में 12 केंद्रों पर दाल-भात केंद्र संचालित है. वहीं जिला मुख्यालय में पांच केंद्रों पर यह योजना चल रही है। इसके सफल क्रियान्वयन और गुणवत्ता को लेकर जिला मुख्यालय अंतर्गत संचालित केंद्रों का निरीक्षण किया गया। डीएसओ ने बताया कि जांच के क्रम में गद्दी मोहल्ला में संचालित मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र बंद पाया गया। बंद पाने का कारण संचालक से मांगा गया है। इसके बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस केंद्र पर मजदूर ठेला वाले एवं अन्य लोग 5 रुपये में एक प्लेट भोजन करते हैं। इसमें किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। प्रखंड स्तर पर संचालित केंद्रों को लेकर उन्होंने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी केंद्रों का निरीक्षण करें। ताकि लोगों को गुणवत्तापूर्ण सही समय पर भोजन मिल सके।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments