13.8 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखलारी में सीएचसी बुढ़मू द्वारा प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन

खलारी में सीएचसी बुढ़मू द्वारा प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन

खलारी। खलारी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में सीएचसी बुढ़मू द्वारा प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला लगाया गया। स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन उप प्रमुख सुमन देवी व जिप सदस्य सरस्वती देवी ने फीता काटकर किया। इसके बाद बीडीओ लेखराज नाग, सीओ शिशुपाल आर्य, उप प्रमुख, जिप सदस्य, सांसद प्रतिनिधि फुलेश्वर महतो, विधायक प्रतिनिधि श्याम सुन्दर सिंह, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी सीएचसी बुढ़मू डॉ.इशानी सिंह, पीएचसी खलारी के चिकित्सक डॉ.इरशाद ने बारी बारी से दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद शिविर में जांच आरंभ कर दिया गया। स्वास्थ्य मेला में अलग अलग विभागों के काउंटर बनाए गए थे। निबंधन के बाद रोगियों की संबंधित रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा जांच की गई। सलाह के अनुसार खून जांच किया गया तथा निःशुल्क दवाएं दी गई। कुल 284 मरीजों की जांच की गई। जिसमें 80 लोगों के नेत्र की जांच की गई। 14 का टीबी जांच, 57 का होमोग्लोबिन, 105 का बीपी, 60 का एचआईवी, 105 का शूगर, 26 का सिफलिस, 10 का लेप्रोसी, 11 का मलेरिया जांच किया गया। एक को वैक्सीन दिया गया। शिविर में डॉ.रवीन्द्र कुमार, डॉ.पूजा, डॉ.इरशाद, एमओआईसी डॉ.इशानी सिंह, आयुष चिकित्सक, योगा प्रशिक्षक, सभी पारा मेडिकल स्टाफ, सभी एएनएम, सभी सहिया, सभी बीटीटी, नेत्र सहायक अभिमन्यु लोकेश, एमपीडब्लू सुमित कुमार, लैब तकनीशियन परवेज खान, स्थानीय प्रमुख लोगों में रामसूरत यादव, कुलदीप लोहरा, चतुरगुण भुइयां, शशि प्रसाद साहु, एतवारा महतो, सागर राम आदि मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments