चक्रधरपुर (चाईबासा) : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शनिवार को चक्रधरपुर की संकल्प सभा में हेमंत सरकार पर जमकर बरसे। श्री मरांडी को सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। सभा में श्री मरांडी ने कहा कि पूरी सिंहभूम की जनता डेंगू और मलेरिया से परेशान है, लेकिन हेमंत सोरेन दलालों-बिचौलियों को बचाने में परेशान हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में सत्ता संपोषित भ्रष्टाचार-अपराध अपने चरम पर है। उन्होंने कहा कि महाजन प्रथा का विरोध करते-करते शिबू सोरेन परिवार आज झारखंड का सबसे बड़ा महाजन बन गया।
‘हेमंत है तो दलालों-बिचौलियों को हिम्मत है’
उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों को प्रधानमंत्री आवास, छोटे-मोटे निर्माण के लिए नदी से बालू लेने पर पुलिस पकड़ लेती है, लेकिन सरकार के संरक्षण में रोज हजारों ट्रक अवैध बालू बंगाल, बिहार, उत्तरप्रदेश, दिल्ली औक मुंबई जा रहा लेकिन पुलिस कोई कारवाई नहीं करती, क्योंकि कमीशन का पैसा हेमंत सोरेन के खाते में जाता है। उन्होंने कहा कि हेमंत है तो दलालों,बिचौलियों को हिम्मत है। मुख्यमंत्री दलालों बिचौलियों को बचाने केलिए सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर रहे। जनता की कमाई का करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं।
‘साढ़े तीन साल बाद भी हेमंत सरकार का नियुक्ति वर्ष नहीं आया’
श्री मरांडी ने कहा कि युवा रोजगार की खोज में भटक रहे हैं लेकिन साढ़े तीन साल बाद भी हेमंत सरकार का नियुक्ति वर्ष नहीं आया। उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना देसी हुनरमंद जिसमें कुम्हार, स्वर्णकार, लुहार, नाई, धोबी जैसे व्यवसाय से लोगों को जोड़ने का अभियान चला रहे हैं. ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए 13 हजार करोड़ से योजना की शुरूआत की गई है। उन्हें 3 लाख तक के ऋण, प्रशिक्षण, किट आदि उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कार्य कर दिखाया जिसका वर्षों से इंतजार था। कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं तथा विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनाएं।