गिरिडीह : समाहरणालय परिसर गिरिडीह में JSLPS की तरफ से मंगलवार को पलाश मार्ट का शुभारंभ किया गया। इसका उदघाटन जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती मुनिया देवी और JSLPS के जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज कुमार ने संयुक्त रुप से नारियल फोड़ एवं फीता काट कर किया। पलाश मार्ट के सफल संचालन में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा।
पलाश मार्ट संचालन करनेवाली दीदियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया
बता दें कि पलाश मार्ट के सफल संचालन में JSLPS गिरिडीह की नॉन फॉर्म की पूरी टीम लग कर काम कर रही है। कार्यक्रम में पलाश मार्ट संचालन करनेवाली दीदी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। पलाश मार्ट का संचालन गिरिडीह सदर प्रखंड के महेशलुंडी CLF द्वारा किया जायेगा। इस पलाश मार्ट में अभी मुख्य रूप से साबुन, सर्फ, हैंडवाश, मडुआ आटा, टोमेटो केचप, चना सत्तू, मक्का आटा, सरसों तेल इत्यादि कि बिक्री की जा रही है। सारे उत्पादों की बिक्री इस पलाश मार्ट के माध्यम से की जाएगी। यहां मिलने वाले सारे उत्पाद शुद्ध और प्राकृतिक हैं.