खलारी। खलारी प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय मेरा माटी मेरा देश के साथ साथ जिला विधिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी लेखराज नाग की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत मुन्नू शर्मा के द्वारा उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए किया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम प्रभारी उमेश वैध के द्वारा मेरा माटी मेरा देश के ऊपर विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं बीडीओ लेखराज नाग के द्वारा मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के ऊपर विशेष रौशनी डाली गई साथ ही कार्यक्रम की पूरी रूप रेखा के बारे में बताया गया। इस बीच प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा, जिला परिषद सरस्वती देवी एवं विधायक प्रतिनिधि श्याम सुंदर सिंह के द्वारा भी मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के महत्व को बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न पंचायत के मुखिया गण के द्वारा अपने विचारों को मंच पर रखा गया।
इसके पश्चात जिला विधिक सेवा से आए हुए पदाधिकारी ने विधिक सेवा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जनता के हक और अधिकार को बताया। मौके पर वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया। इस दौरान पंचायत से कलश में लाए हुए मिट्टी को प्रखंड स्तरीय बड़े कलश में रखकर प्रखंड मुख्यालय से शहीदों का नारा लगाते हुए चौक चौराहा में भ्रमण हेतु रैली निकाली गई। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, एनएसएस डकरा के छात्र एवं शिक्षक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विनय कुमार गुप्ता, प्रखंड समन्वयक असित कुमार, प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अजीत कुमार, युवा केंद्र के सदस्य प्रकाश कुमार, प्रखंड एवं अंचल के कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में नेहरू युवा केंद्र कार्यक्रम के प्रभारी उमेश वैध के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया गया।