खलारी। जिला परिषद सदस्या खलारी पुर्वी शाल्या परवीन ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेशित कर जिला परिषद अभियंता के द्वारा योजनाओं में कमीशन लेने की शिकायत की है। पत्र में शाल्या परवीन ने कहा कि जिला परिषद् अभियंता रॉँची के द्वारा डीएमएफटी फण्ड की विभिन्न योजनाओं में जो भी निविदा निकलती है, उसमे निविदा के बाद ठेकेदारो से 11 प्रतिशत कमीशन लेकर ही एग्रीमेंट किया जा रहा है। कहा कि इससे न सिर्फ भ्रष्टाचार बल्कि योजनाओं कि गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है। वहीं उन्होने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि विषय कि गंभीरता को ध्यान में रख कर जिला परिषद अभियंता रॉची के ऊपर त्वरित कारवाई कि जाए। साथ ही कहा कि ज़ब तक जिला परिषद अभियंता राँची पर कार्रवाई नहीं होती है मैं जिला परिषद की किसी मीटिंग में शामिल नहीं होऊंगी।