36.1 C
Ranchi
Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariरैयत और केडीएच प्रबंधन के बीच दूसरी बार फिर वार्ता हुई विफल

रैयत और केडीएच प्रबंधन के बीच दूसरी बार फिर वार्ता हुई विफल

खलारी। बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के बैनर तले 14 दिन से रैयतों का धरना को लेकर प्रबंधन के साथ दूसरी बार वार्ता विफल रही।पिछले 14 दिनों से जामुन दोहर गांव के समीप अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रैयत को शनिवार को केडीएच प्रबंधन ने वार्ता के लिए कार्यालय बुलाया। वार्ता के दौरान रैयतों ने अपनी मुख्य मांग रैयतों को नौकरी मुआवजा देने, आग लगे क्षेत्र से लोगों को मुआवजा देकर हटाने की मांग पर अड़े रहे। प्रबंधन के द्वारा काफी प्रयास किये जाने के बाद भी रैयत नहीं माने और वार्ता फिर विफल हो गई । जिसके बाद रैयत धरना स्थल पर आकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए। इस संबंध में अनिश्चितकालीन धरना का नेतृत्व कर रहे रैयत सह बिहार कोलयरी कामगार यूनियन के जोनल अध्यक्ष रतिया गंझु ने कहा कि लगातार पिछले कई वर्षों से प्रबंधन केवल आश्वासन ही देते आ रही है। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हम सभी रैयत और ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहेंगे।इस मौके पर देवलाल गंझू, सोनू , बलजीत, लुरका गंझू आदि मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments