22.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
HomeCrimeहजारीबाग पुलिस ने अफीम तस्कर को किया गिरफ्तार

हजारीबाग पुलिस ने अफीम तस्कर को किया गिरफ्तार

दिनांक – 14.10.2023 को पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बरही थाना क्षेत्र बरही जेल के नजदीक चुकरा टांड में करीब – 19.00 बजे अफीम कारोबारियों के द्वारा अफीम बिकी करने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना का सत्यापन हेतु श्री नाजीर अख्तर, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बरही, हजारीबाग के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामारी के दौरान जेल के नजदीक चकुरा टॉड के पास एक सफेद रंग का ब्रेजा गाडी, जिसका नं० – जे0एच0-01 डी0, 3907 लगी हुई थी तथा उसमें कुछ लोग गाडी के अंदर बैठे हुए थे। जैसे ही छापामारी टीम गाडी के पास पहुँची तो गाडी में बैठे लोग गेट खोलकर इधर-उधर भागने लगे, जिसे भागने लगे, भागने के दौरान छापामारी टीम के द्वारा पीछा कर तीन लोगों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये तीनों व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर 1. बुलन्द अख्तर, उम्र 44 वर्ष, पिता–स्व0 अबिद हुसैन, साकिन-चतरा लाईन मुहल्ला, चौक सदर थाना चतरा 2. मुकेश प्रसाद, उम्र- 52 वर्ष, पिता स्व० रामचन्द्र साव, साकिन- चन्दवा, थाना चन्दवा, जिला लातेहार 3. मो० जमील, उम्र-27 वर्ष, पिता मो0 समीम, सा० – कोयली, थाना बरही, जिला हजारीबाग बताया गया। साथ ही ब्रेजा गाड़ी का तलासी लिया गया जिसमें ब्रेजा गाड़ी के बोनट के अन्दर में छिपाकर रखा गया 01-01 कि०ग्रा० का कुल–05 Kg प्लास्टिक थैली में रखा अफीम बरामद किया गया। इस संदर्भ में 1. बुलन्द अख्तर, उम्र – 44 वर्ष, पिता-स्व0 अबिद हुसैन, साकिन- चतरा लाईन मुहल्ला, चौक सदर थाना, चतरा 2. मुकेश प्रसाद, उम्र-52 वर्ष, पिता – स्व0 रामचन्द्र साव, साकिन- चन्दवा, थाना चन्दवा, जिला लांतेहार 3. मो0 जमील, उम्र 27 वर्ष, पिता – मो० समीम, सा० – कोयली थाना बरही, जिला हजारीबाग के विरूद्ध बरही थाना काण्ड सं0- 477 / 23, दिनांक- 14.10.2023, धारा – 21 (सी0 ) / 22 (सी0) / 29 एन०डी०पी०एस० एक्ट 1985 के तहत काण्ड दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम:- 1. बुलन्द अख्तर, उम्र 44 वर्ष, पिता स्व० अबिद हुसैन, साकिन-चतरा लाईन मुहल्ला, चौक सदर, थाना, चतरा
बरामद:-
छापामारी टीम:-
2. मुकेश प्रसाद, उम्र- 52 वर्ष, पिता स्व० रामचन्द्र साव, साकिन- चन्दवा, थाना चन्दवा, जिला लातेहार
3. मो0 जमील, उम्र 27 वर्ष, पिता मो0 समीम, सा०- कोयली, थाना बरही, जिला हजारीबाग
1.05.00 कि0ग्रा0 अफीम
2.01 ब्रजा गाडी, जिकस नं0-JH 01D, 3907 3. मोबाइल-03 पीस।
1. श्री नाजीर अख्तर, अनु०पु०पदा०, बरही, हजारीबाग ।
2. पु०नि० रोहित कुमार सिंह, पु०नि०- सह थाना प्रभारी, बरही, हजारीबाग। 3. पु०अ०नि० अमित खाखा, बरही थाना, हजारीबाग एवं छापामारी दल ।
से शुरु1/1,TVS

News – Vijay Chaudhary

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments