25.1 C
Ranchi
Friday, October 18, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह में जिला विधिक सेवा प्राधिकार का मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर

गिरिडीह में जिला विधिक सेवा प्राधिकार का मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश व उपायुक्त ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया

योजनाओं के प्रति जब जागरुकता आएगी तभी, योजनाएं धरातल पर उतरेंगी: न्यायाधीश

गिरिडीह : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में गिरिडीह प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रम के तहत मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश व उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम में लगाए गए स्टालों का पीडीजे व उपायुक्त ने निरीक्षण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि सरकारी योजनाओं के प्रति ग्रामीणों में जागरुकता जरूरी है। योजनाओं के प्रति जब जागरुकता आएगी तो, योजनाएं धरातल पर उतरेंगी, जिससे गांव और राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर होंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी योजना बनाने का उद्देश्य लोगों का स्वावलंबन करना है। साथ ही जागरूकता के माध्यम से वंचित लोगों को उनका अधिकार दिलाना है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण विधिक सेवा प्राधिकार के तहत सरकारी योजनाओं एवं कानून की जानकारी लोगों को दी जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों से जागरूक होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

समाज को सशक्त बनाने के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण जरूरी : डीसी

इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि समाज को सशक्त बनाने के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण जरूरी है। सरकार के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को लेकर कई योजनाएं संचालित हो रही हैं। महिलाएं योजनाओं का लाभ उठाकर स्वावलंबी बनें, ताकि जिला व राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ सकें। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने सरकार के माध्यम से संचालित हो रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित किशोरियों को किशोरी समृद्धि योजना के तहत लाभान्वित किया। कार्यक्रम में अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments