गिरिडीह : समाहरणालय सभागार कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में गुरुवार को सभी निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में 1 जनवरी 2024 को अहर्ता तिथि मानकर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के संबंध में जानकारी दी गई। उपायुक्त ने जारी किए गए संशोधित फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. इसके उपरांत एजेण्डा के अनुरूप समीक्षा करते हुए निम्न बिन्दुओं के संबंध में निर्देश दिया गया. 1 जनवरी 2024 की अहर्ता पर फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान Projected Population 2024 के आधार पर विधानसभावार/प्रखण्डवार प्रपत्र 6 प्राप्त करने के लक्ष्य की जानकारी दी गई। साथ ही PVC इपिक कार्ड का वितरण कार्य का समीक्षा प्रखण्ड स्तर पर नियमित रूप से करने का निर्देश दिया गया।
आपत्ति प्रपत्र का निस्तारण 26 दिसंबर तक कर लेने का निर्देश
चूंकि दावा आपत्ति प्राप्त करने की अवधि एवं निस्तारण की अवधि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 26 दिसंबर के पूर्व पूर्ण कर लिया जाना है। इस निर्मित सभी बी.एल.ओ. को निर्देशित किया जाय कि वे मतदाताओं से दावा / आपत्ति प्रपत्र प्राप्त कर रखेंगे एवं ERO Net में दावा/आपत्ति के निस्तारण प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ ही प्रपत्रों का निस्तारण सुनिश्चित करने और NMT/SUMT/DLMT की विवरणी वैसे अंचल अधिकारी/प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जो, निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण NLMT/SLMT/DLMT के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं, उन्हें चिन्हित किया जाना है, ताकि जिला स्तर में इनका सहयोग लिया जा सके। बैठक में अपर समाहर्ता, आईएएस प्रशिक्षु, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी आरओ, सभी एईआरओ व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।