21.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीसी ने जिले में...

गिरिडीह में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीसी ने जिले में सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन व हादसे में कमी लाने के मकसद से काम करने का दिया निर्देश

गिरिडीह : गिरिडीह में पिछले कुछ दिनों से लगातार सड़क हादसों को लेकर उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने गुरुवार को शहरी परिवहन, यातायात एवं सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में सड़क हादसों को कम करने के उदेश्य से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के अलावा आईआरएडी एप पर सड़क दुर्घटनाओं में मृत व घायलों से जुड़ी जानकारी को अपडेट रखने का भी निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिले में दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से सभी घटनाओं के डेटा को संग्रहित कर एनालेसिस करने का निर्देश दिया। इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए ब्लैक स्पॉट को चिन्ह्ति करते हुए उन स्थानों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि ब्लैक स्पॉट की जगह हादसों में कमी लाई जा सके। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments