सीसीएल सतर्कता जागरूकता अभियान 2023 के तहत दिलाई गई शपथ
खलारी। बुकबुका पंचायत सचिवालय में गुरूवार को पंचायत प्रतिनिधियों एवं उपस्थित ग्रामीणों को सीसीएल एनके एरिया के सतर्कता जागरूकता अभियान 2023 के तहत भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए शपथ दिलाया गया। पंचायत के मुखिया पारसनाथ उरांव ने पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य सहित ग्रामीणों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाई। कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए सरकार, नागरिकों और निजी क्षेत्र को एक साथ मिलकर काम करना होगा। हर नागरिक को ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के उच्च मानकों का पालन करना चाहिए। साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ी जाने वाली लड़ाई में साथ देना चाहिए। सीसीएल के सतर्कता जागरूकता अभियान 2023 के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में मुखिया ने शपथ पढ़कर सुनाया और उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने इसे दोहराया। लोगों ने जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के निर्देशों का पालन करने, न रिश्वत लेने और न रिश्वत देने, सभी काम ईमानदारी और पारदर्शी तरीके से करने, जनहित के काम करने और अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करने का संकल्प लिया। यदि कहीं पर भ्रष्टाचार की कोई जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना उचित संस्था तक करेंगे। शपथ लेने वालों में पंसस धीरज बहादुर, उप मुखिया नीलम मिंज, वार्ड सदस्य शिवदास राम, वार्ड सदस्य गुलरेज अंसारी, दिलीप महतो, मनोज यादव, प्रतिमा एक्का, दिलीप पासवान, सोनू तूरी, मोनू सिंह, बबलू सिंह, पवनराज सिंह बंटी आदि शामिल थे। इस मौके पर एनके एरिया कार्मिक विभाग से सुशील साव व सुनील गंझू उपस्थित थे।