27.2 C
Ranchi
Thursday, May 8, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariकुटकी बरवाटोला में 14 को लगेगा सोहराई डायर जतरा

कुटकी बरवाटोला में 14 को लगेगा सोहराई डायर जतरा

डकरा। बेंती पंचायत के कुटकी बरवाटोला में सोहराई डायर जतरा का आयोजन 14 नवंबर को किया जाएगा। इसको लेकर एक कमिटि का गठन किया गया है जिसमे संयोजक धनराज भोगता, अध्यक्ष सोमर गंझू, सचिव रमेश ,उपसचिव सोटन, कोषाध्यक्ष दशरथ भोगता, महेंद्र गंझू एव सरंक्षक रामविलास गंझू, सुभाष गंझू, सुनील उरांव, पिंटू,संतोष,विनय उरांव को बनाया गया है।जतरा में मुख्य अतिथि विधायक किशुन कुमार दास एव अति विशिष्ट अतिथि टंडवा दक्षिणी  जिला परिषद सदस्य नेहा उरांव,प्रखंड प्रमुख रीना देवी,एनके एरिया महाप्रबंधक संजय कुमार,पिपरवार जीएम सीबी सहाय एव विशिष्ट अतिथि बेंती पंचायत की मुखिया सरिता देवी,अशोक परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार, पुरनाडीह पीओ नरेश सिंह,पंचायत समिति सदस्य अनुप्रिया कुमारी, उप मुखिया किरण कुमारी ,पिपरवार मंडल अध्यक्ष संजीव मिश्रा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments