29.9 C
Ranchi
Tuesday, May 13, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariधमधमिया में बिरसा मुंडा जयंती की तैयारी शुरू

धमधमिया में बिरसा मुंडा जयंती की तैयारी शुरू

खलारी/डकरा। बिरसा विस्थापित मंच के तत्वावधान में 15 नवंबर को बिरसा चौक धमधमिया में भगवान बिरसा मुंडा जयंती की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस संबंध में आयोजन समिति के रमेशर भोगता एवं उमेश लोहरा ने बताया कि इस जयंती कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से किया जा रहा है। जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एनके एरिया महाप्रबंधक संजय कुमार तथा विशिष्ट अतिथि पुरनाडीह परियोजना पदाधिकारी नरेश सिंह,रोहिणी पीओ जेके सिंह, केडीएच पीओ अनिल कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा, जिला परिषद सदस्य पश्चिमी सरस्वती देवी, पूर्वी जिला परिषद सदस्य शाल्या परवीन, टंडवा दक्षिणी जिला परिषद सदस्य नेहा उरांव, रैयत विस्थापित मोर्चा एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता, तुमांग मुखिया संतोष महली, सरना एकेडमी निदेशक महेंद्र उरांव,पंचायत समिति सदस्य सहदेव महली सहित सभी श्रमिक संगठनों के सलाहकार समिति सदस्य उपस्थित रहेंगे। जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments