खलारी/डकरा। खलारी के केडी बाजार सहित कोयलांचल के बाजारों में शनिवार को दीपावली त्योहार को लेकर की खूब खरीदारी हुई। खरीदारी का आलम यह था कि केडी बाजार में मेले सा दृश्य लग रहा था। बाजार में लगी दुकानों से दीया, पटाखा, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, फूलों की माला, सजावट के सामानों की खूब बिक्री हुई। दिन भर पूजा भंडार, इलेक्ट्रोनिक्स दुकान, मिठाई की दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। बिजली व इलेक्ट्रॉनिक लड़ियों और सजावट के सामानों की खूब बिक्री हुई। पूरे क्षेत्र के होटलों में टनों में लड्डू व मिठाइयां बनाई गई हैं। लड्डू की बिक्री दो सौ रूपए से लेकर चार सौ रूपए तक की जा रही है। वहीं लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा पचास रूपए से लेकर 12 सौ रूपए तक बिक रही हैं। दीया दो सौ रूपए सैकड़ा बिके। केडी रोड में फुटपाथ में दीया, पटाखे तथा अन्य सजावट के सामान बेचने वालों की दर्जनों दुकानें लगी हुई है।