25.1 C
Ranchi
Sunday, September 22, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariरिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आंम्बेडकर एवं एसटी एससी ओबीसी एकता मंच के...

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आंम्बेडकर एवं एसटी एससी ओबीसी एकता मंच के तत्वाधान में अंबेडकर पार्क डकरा में ज्ञान दीपदान उत्सव मनाया गया

खलारी/डकरा। डकरा स्थित अंबेडकर पार्क में षनिवार की शाम रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अम्बेडकर एवं एसटी एससी ओबीसी एकता मंच के तत्वाधान में ज्ञान दीपदान उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में सर्व प्रथम आरपीआई अंबेडकर एवं एसटी एससी ओबीसी एकता मंच के लोगों ने बारी-बारी से डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं लोगों ने बाबा साहेब के द्वारा लिखे गए संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा। जिसके बाद पुरे पार्क में दीप जलाकर पार्क को प्रकाशमय किया गया। मौके पर अनिता एक्का ने कहा कि आज के दिन ही बौद्ध धम्म के प्रवर्तक गौतम बुद्ध जब 17 वर्ष के बाद अनुयायियों के साथ अपने गृह नगर कपिल वास्तु लौटे तो उनके स्वागत में लाखों दीप जलाकर ज्ञान दीपदान उत्सव मनाया गया था। वहीं एसटी एससी ओबीसी एकता मंच के कोषाध्यक्ष कन्हाई पासी ने बताया कि दीपदान उत्सव अमावस्या को मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन तथागत गौतम बुद्ध ज्ञान प्राप्त कर कपिलवस्तु वापस आए थे। सम्राट अशोक ने अपने राज्य में घोषणा की कि 84 हजार स्तंभों पर कार्तिक अमावस्या की दीप जलाए जाएंगे। इस मौके पर अमरलाल सतनामी, अनिता एक्का, शंभुनाथ गंझू, श्यामजी महतो, जगदीश गंझू, नित्यानंद कुमार, रामेश्वर शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थिति थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments