38 C
Ranchi
Tuesday, May 13, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariआपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार“ के तहत पंचायत स्तर पर होगा शिविर...

आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार“ के तहत पंचायत स्तर पर होगा शिविर का आयोजन

खलारी/डकरा। “आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार’“ कार्यक्रम के तहत खलारी प्रखण्ड में पंचायत स्तर शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए खलारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी लेखराज नाग ने बताया कि आयोजित होने वाले शिविर के माध्यम से राज्य सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक आमजनों तक उपलब्ध कराने हेतु कार्रवाई की जाएगी। उन्होने बताया कि प्रखण्ड के 14 पंचायतों में अलग-अलग तिथियों में पंचायत स्तरीय “आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार’“ के तहत शिविर लगाया जाएगा। जिसमें लपरा पंचायत में 16 नवंबर, तुमांग पंचायत में 17 नवंबर, मायापुर पंचायत में 22 नवंबर, 23 नवंबर को बुकबुका पंचायत, 24 नवंबर को खलारी पंचायत, 25 नवंबर को चुरी दक्षिणी पंचायत, 28 नवंबर को चुरी पुर्वी पंचायत, 29 नवंबर को बमने पंचायत, 30 नवंबर को विश्रामपुर पंचायत, 01 दिसंबर को चुरी मध्य पंचायत, 02 दिसंबर चुरी उत्तरी पंचायत, 05 दिसंबर को चुरी पश्चिमी पंचायत, 06 दिसंबर को हुटाप पंचायत एवं 08 दिसंबर को राय पंचायत में शिविर का आयोजन होगा। वहीं उन्होने लोगों से आयोजित होने शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर अपनी संमस्याओं का समाधान कराने के लिए अपील किया है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments