34.3 C
Ranchi
Tuesday, May 13, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariजामडीह में सोहराई डायर जतरा कल

जामडीह में सोहराई डायर जतरा कल

खलारी/डकरा। जामडीह गांव में 13 नवंबर सोमवार को सोहराई डायर जतरा का आयोजन किया गया। इस संबंध में जतरा समिति के लोगो ने बताया कि जतरा में नागपुरी सांस्कृतिक ऑर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया है। इस जतरा में आसपास के काफी संख्या में ग्रामीण शामिल होते हैं। जतरा में श्रृंगार, खिलौने, पारम्परिक मिठाइयों की दुकानें लगती है। जतरा में नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन दोपहर एक बजे किया जाएगा। इस जतरा में मुख्य अतिथि पुरनाडीह परियोजना पदाधिकारी नरेश सिंह तथा विशिष्ट अतिथि टंडवा दक्षिणी जिला परिषद सदस्य नेहा उरांव, मुखिया सरिता देवी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments