32.1 C
Ranchi
Saturday, April 19, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariउर्सूलाइन कॉन्वेंट स्कूल में राष्ट्रीय संविधान दिवस मनाया गया

उर्सूलाइन कॉन्वेंट स्कूल में राष्ट्रीय संविधान दिवस मनाया गया

खलारी । उर्सूलाइन कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार को राष्ट्रीय संविधान दिवस मनाया गया जिसमें संत एंजेला हाउस के जूनियर ग्रुप के विद्यार्थियों ने संविधान की महत्ता पर नृत्य अभिनय नाटिका एवं भाषण द्वारा प्रकाश डाला। नृत्य अभिनय के द्वारा विद्यार्थियों ने संविधान द्वारा दिये गये अधिकारों के बारे में बताया गया जिसमें शिक्षा का अधिकार , समता का अधिकार , धर्मनिरपेक्षता आदि के बारे में बताया गया। कक्षा पाँच की छात्रा अनन्या कुमारी के नेतृत्व में पूरे विद्यालय के विद्यार्थियों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया। अंत में प्राचार्या सिस्टर जयन्ती ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतिभाशाली एवं महान व्यक्तित्व के धनी डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारत के महान संविधान की रचना की और इसी संविधान से यह देश चल रहा है , अतः हम सभी भारतीयों का यह परम कर्तव्य है कि हमारे संविधान का आदर करें एवं इसका पालन करें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से मैडम अलका राही और मैडम सुनिता खलखो की सराहनीय भूमिका रही। इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के अलावा सभी शिक्षक – शिक्षिकाएँ उपस्थित थे।

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments