खलारी । रैयत विस्थापित मोर्चा के एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने एक बयान जारी कर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के द्वारा आहूत एनके एरिया बंदी का नैतिक समर्थन करने की घोषणा की है।बिगन भोगता ने कहा है कि मजदूरों के संडे ड्यूटी सहित मजदूरों से जुड़े मुद्दों को लेकर बंदी का आह्वान किया गया है उसका मोर्चा नैतिक समर्थन करता है।भोगता ने कहा कि प्रबंधन के द्वारा मजदूरों के साथ अन्याय किया गया तो इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सीसीएल प्रबंधन संडे ड्यूटी में कई तरह नियम कानून बनाकर कटौती करने के बारे जो साजिश कर रहा है इससे मजदूरों में आक्रोश है।उन्होंने कहा कि आज पूरे एरिया में रैयत विस्थापितो को जमीन के बदले नौकरी मिली है और अब प्रबंधन मजदूरों के संडे सहित कई सुविधा में कटौती कर रहा है यह विस्थापित कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।अपनी भविष्य को देखते हुए रैयत विस्थापित कोयला खनन के लिए जमीन देते हैं कि नौकरी मिलेगी तो उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा एव उनका समुचित विकास होगा लेकिन इसके उल्टा प्रबंधन के द्वारा मजदूरों के साथ अन्याय और शोषण करने का काम कर रहा है।जिससे विस्थापित जो नौकरी कर रहे उनको आर्थिक नुकसान होगा।प्रबंधन का यह निर्णय सरासर अन्याय है जिसे विस्थापित मजदूर कभी बर्दाश्त नही करेगा और यही हाल रहा तो फिर कोयला खनन के लिए जमीन देने का क्या फायदा होगा।उन्होंने कहा कि विस्थापित मजदूरों का जो संडे सहित अन्य कई सुविधा कटौती करने की साजिश की जा रही है।