32.1 C
Ranchi
Friday, April 11, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariजतरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमते रहे ग्रामीण

जतरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमते रहे ग्रामीण

डकरा। कुटकी पुरनाडीह में आदिवासी वीरांगना सिंनगी दई प्रतिमा अनावरण के अवसर पर जतरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका उदघाटन जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी सहित अन्य अतिथियों ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर जतरा भी लगा था।जतरा में कई खिलौने, परंपरिक मिठाई,श्रृंगार प्रसाधन की दुकानों में ग्रामीणो की भीड़ लगी रही।वही खोड़हा टीमो के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया।अतिथियों ने खोड़हा टीमो को पुरस्कृत किया।वही देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम नागपुरी ऑर्केस्ट्रा में गायक नितेश कच्छप सहित अन्य कलाकारों ने अपने गीतों से सबको झुमाया।कार्यक्रम का संचालन रामलखन गंझू ने किया।इस मौके पर

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चतरा जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी तथा विशिष्ट अतिथि टंडवा मध्य जिला परिषद सदस्य सुभाष यादव,टंडवा दक्षिणी जिला परिषद सदस्य नेहा उरांव, बेंती मुखिया सरिता देवी,रैयत विस्थापित मोर्चा अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता,मुखिया संघ के अध्यक्ष सुबेष राम,राहम पंचायत मुखिया विश्वजीत उरांव, विश्रामपुर मुखिया दीपमाला कुमारी, बेंती पंचायत समिति सदस्य अनुप्रिया कुमारी,तुमांग मुखिया संतोष महली,विनय ख़लखो,रंथू उरांव, महेंद्र उराँव

 किरण कुमारी, प्रियंका भोगता,अनिता गंझू,अमृत भोगता,राजेंद्र उरांव,बालेश्वर उरांव, विजय उरांव,सुनील उरांव, संतोष उरांव, सागर उरांव,प्रकाश महतो, जालिम सिंह,नरेश गंझू,विशुन उरांव, विनय उरांव,भरत गंझु पुनीत उरांव, सोनू उरांव,जयनारायण उरांव, रामविलास भोगता, शिवनाथ भोगता,अजय उरांव, रूपलाल उरांव, शिवनारायण लोहरा,बहुरा मुंडा,कुलदीप उरांव, नारायण उरांव, सुभाष उरांव, रामप्रसाद,बिरजू उरांव,देवना,विक्रम सहित कई लोग मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments