27.1 C
Ranchi
Sunday, September 22, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariएनसीसी कैडेट्स ने धूमधाम से मनाया एनसीसी का 75वीं वर्षगांठ, रंगोली से...

एनसीसी कैडेट्स ने धूमधाम से मनाया एनसीसी का 75वीं वर्षगांठ, रंगोली से बनाया एनसीसी का लोगो

डकरा। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा के परिसर में एनसीसी कैडेट्स ने बीते रविवार को एनसीसी का 75वीं वर्षगांठ  धूमधाम से मनाया। इस उपलक्ष पर एनसीसी कैडेट्स ने संकल्प लेते हुए सर्वप्रथम एनसीसी के लोगो को रंगोली से बनाकर, दीप प्रज्ज्वलित कर पूरे एनसीसी समुदाय की ओर से शहीद नायकों को पुष्पांजलि अर्पित की और उन्‍हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मंच संचालन अंडर ऑफिसर आरती कुमारी ने की। राष्ट्र निर्माण में एनसीसी के उल्लेखनीय योगदान पर प्रकाश डालते हुए एनसीसी एनओ जिछु शर्मा ने कहा, “एनसीसी आज एक असाधारण मंजिल पर पहुंच गई है। इन 75 वर्षों में, यह प्रतिष्ठित संगठन अपने लोकाचार पर दृढ़ रहा और युवाओं के बीच एकता और अनुशासन का प्रतीक बनकर उभरा’’। उन्होंने एनसीसी समुदाय को उनकी असीम उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएँ दी और उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा ने कहा कि एनसीसी को राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका पर अति गर्व है। इसने लाखों एनसीसी कैडेटों के चरित्र को दिशा देने, कर्तव्य की भावना पैदा करने और हमारे देश के भविष्य के लिए नेतृत्‍व को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस आयोजन के एक महत्‍वपूर्ण हिस्‍से के रूप में प्रतिभाशाली कैडेट्स ने देशभक्ति की थीम पर राष्ट्रभक्ति गीत, भाषण, शायरी, खेल, चुटकुला  प्रस्तुति दी, जिससे इस औपचारिक समारोह में जीवंतता और देशभक्ति का जुडा़व हुआ। इस पावन अवसर पर एनसीसी कैडेट्स में उज्जवल पाल, अपूर्वा आनंद, पंकज, विक्रम, अभिषेक, अभय, मानती, शिवानी, आयुष, कौशल, मधु, रिया, नैन्सी, नेहा, प्रकाश, प्रियांशु, काजल, प्रतिक्षा, आदर्श, दिव्या, अंकित, पलक, सुमन, अनुष्का, सोनम ओर कई कैडेट्स उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments