26.4 C
Ranchi
Wednesday, May 14, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariतुमांग पंचायत के करकट्टा बस्ती में आपकी-योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम...

तुमांग पंचायत के करकट्टा बस्ती में आपकी-योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित

खलारी। तुमांग पंचायत के ग्राम करकट्टा बस्ती में मंगलवार को आपकी-योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम बीडीओ लेखराज नाग की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से संबंधित विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉल के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। इस दौरान बीडीओ लेखराज नाग एवं मुखिया संतोश कुमार महली ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। मौके पर बीडीओ ने अबुआ आवास, शौचालय संबंधित अन्य योजनाओं पर जोर देते हुए सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ग्रामीणों की समस्या को निष्पादन करने का कहा। कार्यक्रम में पहुंचे सरकार के प्रतिनिधियों को तुमांग के लोगों ने अपनी समस्यओं से संबंधित आवेदन दिए। इनमें प्रखंड व अंचल दोनों से संबंधित आवेदन थे। कई आवेदन का निष्पादन तत्काल वहीं कर दिया गया। जबकि कई आवेदन को आगे की कारवाई के लिए अग्रसारित किया गया। पूर्व के 75 जाति व 66 आय संबंधी आवेदन का निष्पादन करते हुए शिविर में लोगों को प्रमाण पत्र दिया गया। मनरेगा संबंधी आवेदनों का भी शिविर में ही निष्पादन कर दिया गया। 58 जाब कार्ड व 10 नए कार्यों का आबंटन किया गया। 15वें वित्त आयोग के तहत 48 नई योजनाएं स्वीकृत की गई। इसके अलावा 100 आयुष्मान कार्ड सहित कई आवेदनों का निष्पादन किया गया। वहीं स्वास्थ्य जांच शिविर में 40 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। वहीं धोती, साड़ी, कंबल आदि का वितरण किया गया। जिसमें 125 लोगों को कंबल, 143 लोगों को धोती, साड़ी का वितरण हुआ। कार्यक्रम में विभागीय प्रतिनिधियों में कमलकांत वर्मा, डॉ. प्रतिमा कुमारी, बीपीओ विनय कुमार गुप्ता, आदित्यनाथ झा, गोपाल राम दास, असित कुमार, कनीय अभियंता प्रवीण उरांव, रमेश गुप्ता, रवि रंजन कुमार, प्रेमचंद मुर्मू, खंड कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा) सर्वरीनाथ चौरसिया, कनीय अभियंता पेयजल स्वच्छता दीपांकर कुमार, अजित कुमार सिन्हा, मुखिया संतोष कुमार महली, जया कुमारी, डॉ.रविन्द्र कुमार, सुमित कुमार, झामुमो नेता अनिल कुमार पासवान, कांग्रेस प्रदेश सचिव इंदिरा देवी के अलावा प्रमहिला पर्यवेक्षिका सुषमा कुमारी, जेएसएलपीएस बी.पी.एम जया कुमारी, पीएमएवाई से किशोर कुमार, बिजली विभाग से संजीव कुमार, कृषक मित्र पंकज मुंडा, कंप्यूटर संचालक सूरज कुमार, नवीन कुमार, बसंत मुंडा, योगेश प्रसाद योगेश, विजय कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे।
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments