खलारी। ब्रह्माकुमारी गीता पाठशाला डकरा सुभाष नगर के बीके भाई-बहनों द्वारा नई पीढ़ी को बचाने के लिए जल्द ही नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। इस संदर्भ में गीता पाठशाला की नियमित बीके प्रीति बहन ने बताया कि कोयलांचल सहित ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों में नई पीढ़ी को बचाने के लिए नशामुक्त जागरूकता अभियान चलाने का प्रोग्राम मनुष्य का नहीं है, ये काम स्वयं निराकार शिव परमात्मा का है, क्योंकि ये हमारा भारत देश जो सोने की चिड़िया थी, देवभूमि थी, इस देवभूमि में रहने वालों की दशा क्या हो गई है ? गलत रास्ते पर हमारा बहाव तेजी से हो रहा है, इसके लिए आध्यात्म के द्वारा सब के जीवन में जागरूकता लानी होगी। जब तक हम स्वयं को नहीं पहचानेंगे तब तक अपने कर्तव्यों का रियलाइजेशन भी नहीं होगा और हम सरकार व समाज के ऊपर ब्लेम डालते रहेंगे। उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्थान का विस्तार रूप में परिचय देते हुए कहा कि राजयोग मेडिटेशन का निरंतर अभ्यास किस प्रकार हमारे सोच को बदल कर सदा के लिए सकारात्मक बनाता है और व्यक्ति को ना सिर्फ नशे से बल्कि हर प्रकार की नकारात्मकता से दूर रखता है। इसके लिए प्रतिदिन ब्रह्माकुमारी डकरा सुभाष नगर के गीता पाठशाला में निःशुल्क क्लास कराया जाता है। वही बीके गीता पाठशाला से जुड़े अन्य बहन-भाइयों ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते नशे की लत को समाप्त करने के लिए विशेष कार्यक्रम स्कूल, कॉलेज, युवा वर्ग पर भी चलाया जाएगा। आगे बताया की कैंसर जैसी भयानक बीमारी से मरीज का परिवार इतना परेशान नहीं होता जितना एक नशे करने वाले व्यक्ति का परिवार उसकी इस आदत से त्रस्त होता है। इसलिए इस प्रकार की मूहिम देश में नशे के प्रति फैली कुरीतियों को दूर करने में अहम भूमिका निभाती हैं।