14.1 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariएनके प्रबंधन तथा रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक बेनतीजा,कल होगी बन्दी

एनके प्रबंधन तथा रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक बेनतीजा,कल होगी बन्दी

डकरा। एनके प्रबंधन तथा रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक डकरा स्थित महाप्रबंधक कार्यालय में महाप्रबंधक सुजीत कुमार की अध्यक्षता में  हुई।बैठक में पुरनाडीह परियोजना के छह रैयतो को लंबित नौकरी देने तथा एनके एरिया के निजी कंपनियों एवं आउटसोर्सिंग कंपनियो में रैयत विस्थापितो को रोजगार देने की मांग कर चर्चा की गई।लेकिन कोई नतीजा नही निकल पाया।महाप्रबंधक सुजीत कुमार ने कहा कि उन्हें समय दिया जाय क्योंकि वे अभी तुंरत योगदान दिए हैं मोर्चा अपना बन्दी वापस ले ले प्रबंधन नौकरी सहित अन्य मांगों पर सकारात्मक पहल करेने का पूरा प्रयास करेगा। वही मोर्चा ने कहा कि प्रबंधन ने कई बार आश्वासन दिया है लेकिन आजतक कोई ठोस पहल नही किया गया है।अब प्रबंधन के आश्वासन पर नही मानने वाले हैं।प्रबंधन अगर कोई सकारात्मक कार्रवाई नही करती है तो 20 दिसम्बर को पुरनाडीह परियोजना का पूरा काम एवं एनके एरिया के निजी कंपनियों और आउटसोर्सिंग कंपनियो का काम पूरी तरह ठप करा दिया जाएगा।बैठक में प्रबंधन की ओर से पुरनाडीह मैनेजर अरविंद कुमार तथा मोर्चा की ओर से एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता, रंथू उरांव, रामचन्द्र उरांव, जालिम सिंह,जगरनाथ महतो,रामलखन गंझू, नरेश गंझू, विनय ख़लखो,अमृत भोगता, कन्हाई पासी,दामोदर गंझु, प्रभाकर गंझु,प्रकाश महतो, धनराज भोगता,शिवनारायण लोहरा,रामधारी गंझू,अशोक राम, सुनील यादव,श्यामजी महतो,सलामत अंसारी, आजाद अंसारी, विजय उरांव,वीरू सिंह, कीनू गंझू,दिनेश प्रसाद गुप्ता,बीरेंद्र यादव,तौहीद अंसारी आदि उपस्थित थे ।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments