30.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariचुरी पश्चिमी पंचायत में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार‘ का आयोजन

चुरी पश्चिमी पंचायत में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार‘ का आयोजन

खलारी। चुरी पश्चिमी पंचायत स्थित महावीर नगर में सोमवार को अंचल अधिकारी खलारी शिशुपाल आर्य की अध्यक्षता में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार‘ का आयोजन किया गया। मौके पर मुखिया शांति देवी, पंचायत समिति सदस्य कुंजिता देवी, विधायक प्रतिनिधि श्याम सुन्दर सिंह, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष रंथू उरांव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष साबीर अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे। ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार‘ कार्यक्रम में पंचायत क्षेत्र से पहुंचे ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं से संबंधित विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉल के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी ली एवं समस्याओं के समाधान हेतु आवेदन दिया। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित 1182 आवेदन दिए जिनमें से 861 आवेदनों का निष्पादन तत्काल शिविर में ही कर दिया गया। अन्य आवेदनों को आगे की कारवाई के लिए संबंधित विभाग को अग्रसारित किया गया। इसके साथ ही उपस्थित अतिथियों ने संयुक्त रूप से लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। वहीं कार्यक्रम में 95 जाति व 74 आय प्रमाण पत्र लोगों को दिया गया। 200 लोगों को श्रम कार्ड दिया गया, 15वें वित्त आयोग के तहत 23 नई योजनाएं स्वीकृत की गई। इसके अलावा 188 आयुष्मान कार्ड का वितरण हुआ। वहीं स्वास्थ्य जांच शिविर में 65 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान 155 लोगों को कंबल, 230 लोगों को धोती, साड़ी का वितरण किया गया। इसके साथ ही सर्वजन पेंशन के लिए 12 आवदेन, निर्वाचन संबंधित 20 अवोदन, सावित्री बाई फुले योजना के लिए 08 आवेदन, राशन कार्ड सुधार के लिए 43 आवेदन, आधार पंजियन के लिए 10 आवेदन के अलावा अन्य विभागों के लिए भी लाभुकों द्वारा आवेदन दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.प्रतिमा कुमारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विनय कुमार गुप्ता, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदित्यनाथ झा, प्रखंड समन्वयक असित कुमार, कनीय अभियंता, प्रवीण उरांव, शिक्षा विभाग से मनोज कुमार, बालविकास विभाग से आंगनबाड़ी सेविका सरिता लकड़ा, अजित कुमार सिन्हा, पंचायत सचिव रंजीत कुमार कुंडू, ग्राम रोजगार सेवक सुधीर कुमार, जेएसएलपीएस राजू महली, पीएमएवाई से नवीन कुमार ऑपरेटर, इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रतिनिधि संजय कुमार, बिजली विभाग से पप्पू कुमार, वन विभाग से सुनील एक्का, असफाक अंसारी, प्रज्ञा केंद्र संचालक भुगलू कुमार उरांव,मेडिकल टीम से एलटी तब्बू प्रवीण, एएनएम अर्पणा उरांव, सीएचओ अंजना नाग, कंप्यूटर संचालक सूरज कुमार, बसंत मुंडा, योगेश प्रसाद योगेश, विजय कुमार गुप्ता सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments