डकरा।एनके एरिया के केडीएच परियोजना में गुरुवार को वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। परियोजना के कारगिल पीट ऑफिस के समीप कार्यक्रम आयोजित किया गया। खान सुरक्षा सप्ताह को लेकर एनसीडीसी की सिकनी परियोजना की टीम समारोह मे निरीक्षण दल के रूप में शामिल हुई। निरीक्षण टीम में मुख्य अतिथि डीडीएमएस विनीत चौरसिया, आईएसओ के अशोक कुमार, टीम कन्वेयर वाई के सिंह, सुनील कुमार राघव, योगेश कुमार, संतोष कुमार तिवारी, अजीत कुमार पांडे का परियोजना पहुंचने पर स्वागत किया गया। जिसके बाद सामूहिक रूप से सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इससे पूर्व मुख्य अतिथि और टीम कन्वेयर के द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसके बाद स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया साथ ही कलाकारों के द्वारा सुरक्षा संबंधित नाटक एव सुरक्षा गीत प्रस्तुत किया गया। इस दौरान सुरक्षित कार्य करने करने वाले दर्जनों कामगारों को पुरस्कृत किया गया। वहीं मुख्य अतिथि एवं टीम कन्वेयर के द्वारा कामगारों को कोयला खदान में सुरक्षित तरीके से काम करने की अपील की गई। जिसके बाद टीम के सदस्यों ने खदान का निरीक्षण किया। इस मौके पर महाप्रबंधक सुजीत कुमार, परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, खान प्रबंधक राघवेंद्र गांधी, राजीव रंजन, नवनीत शेखर, सीसीएल सलाहकार समिति सदस्य कमलेश कुमार सिंह सहित कई श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि एव कामगार मौजूद थे।