25.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह डीसी ने कहा- आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम से जुड़ी लंबित...

गिरिडीह डीसी ने कहा- आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम से जुड़ी लंबित शिकायतों का त्वरित गति से करें समाधान…!

योजनाओं से लोगों को जोड़ें, ताकि स्वरोजगार से जोड़ कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके: डीसी 

  • 29 दिसंबर को राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर झंडा मैदान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार-सह-जिला स्तरीय परिसंपत्ति का वितरण कार्यक्रम का आयोजन होगा.

गिरिडीह : समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन, परिसम्पतियों का वितरण, ऑन द स्पॉट समस्याओं का समाधान एवं आवेदनों के निष्पादन की गति को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गयी। इस दौरान उपायुक्त ने अब तक आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से किए गए आवेदनों के निष्पादन, ऑनलाइन दर्ज किए गए सभी आवेदनों की संख्या एवं परिसंपत्तियों के वितरण के साथ सभी पंचायत स्तरीय कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लंबित आवेदनों के त्वरित गति से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तय समय सीमा के अंदर लोगों की समस्याओं का समाधान करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराएं, ताकि लोगों को सरकार की महत्वाकांक्षी अभियान का सीधा लाभ मिल सके। उपायुक्त ने विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम में आने वाली समस्याओं का निरीक्षण ऑन द स्पॉट करने के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़े, ताकि उन्हें स्वरोजगार से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

अबुआ योजना से जुड़े आवेदनों को जल्द निष्पादित करने का डीसी ने दिया निर्देश

उपायुक्त ने कहा कि अबुआ आवास योजना को लेकर मिलनेवाले सभी आवेदनों को त्वरित गति से सत्यापित करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत करायें, ताकि अबुआ आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत करने की दिशा में त्वरित कार्य किया जा सके। समीक्षा बैठक में डीसी ने कहा कि राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का आयोजन पंचायत स्तर पर बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इसी क्रम में 29 दिसंबर को राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गिरिडीह के झंडा मैदान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार-सह-जिला स्तरीय परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान उपायुक्त ने झंडा मैदान में आयोजित होनेवाली महत्वपूर्ण कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने झंडा मैदान में मूलभूत सुविधाएं, पेयजल आपूर्ति, साफ-सफ़ाई आदि की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि झंडा मैदान में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाएं जायेंगे।

बैठक में ये अधिकारी थे शामिल

बैठक में उपरोक्त के आलावा अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला स्थापना उप समाहर्ता, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला कौशल विकास पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, सभी कार्यालय प्रधान समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments