गिरिडीह : झारखण्ड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा सह समन्वय समिति की गिरिडीह जिला कमेटी की बैठक रविवार को स्थानीय झण्डा मैदान में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नारायण महतो एवं संचालन समन्वय समिति के जिला सदस्य डीलचंद महतो ने किया। बैठक में हेमंत सरकार की वादाखिलाफी को लेकर गिरिडीह जिले के सहायक अध्यापकों ने आक्रोश जताया है। राज्य के 62000 पारा शिक्षकों ने अपने हक और अधिकार के लिए विगत 20 वर्षों से संघर्षरत हैं। इसके बावजूद उनका वेतनमान का सपना पूरा नहीं हो पाया है.
सहायक अध्यापकों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नारायण महतो एवं डीलचंद महतो ने संयुक्त रूप से कहा कि हेमंत सरकार अपने वादे से मुकर रही है. राज्य के 62 हजार सहायक अध्यापकों ने अब 28 दिसंबर से मुख्यमंत्री आवास का अनिश्चितकालीन घेराव प्रस्तावित कार्यक्रम है। जिला महासचिव सुखदेव हाजरा एवं जमाल अंसारी ने कहा कि वेतनमान का वादा पूरा करो हेमंत सरकार, सहायक अध्यापक आ रहे आपके द्वार, वेतनमान हमारा जनतांत्रिक अधिकार है हम इसे लेकर ही दम लेंगे। बिहार में नियोजित शिक्षकों को वेतनमान के साथ उन्हें राज्य कर्मी का दर्जा दिया गया, जबकि झारखण्ड में सहायक अध्यापकों के साथ नाइंसाफी कर पीठ थपथपा रहे हैं, यह सरकार को शोभा नहीं देता. मुख्यमंत्री आवास घेराव में गिरिडीह जिले से पूरे 6200 पारा शिक्षकों के आंदोलन का कारवां तूफान बन कर रांची कूच करेगा. बैठक में मुख्य रूप से गणेश मंडल, सलाकत अंसारी, गीता राज, शौकत अली, गिरिडीह प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार, बक्शी रमेश, जमुआ के प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार, पुनीचंद मंडल, भागीरथ पंडित, पीरटांड़ से अशोक कुमार सिंह, प्रमोद सिंह बीरू मंडल, महेश्वर मुर्मू, दिलीप यादव, मुख्तार अंसारी, पूर्व जिला अध्यक्ष बैजनाथ महतों, मिथलेश कुमार, बिनोद यादव, फिदा हुसैन, रामलाल महतो, अनिल कुमार यादव, धनराज मंडल, कामेश्वर यादव, सुशील हेंब्रम, चेतलाल यादव, बैजनाथ राय, दिनेश कुमार बरनवाल, परवेज आलम, महेश कुमार, इमामुद्दीन अली, अलीबक्स अंसारी, महेश यादव, खगेंद्र यादव, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।