गिरिडीह : डीसी ऑफिस परिसर में जिले के सभी प्रखंडों के डीलर की उपस्थिति में एक बैठक की गई। इस दौरान सर्वसम्मति से फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन झारखंड, गिरिडीह जिले का अध्यक्ष राजेश बंसल को मनोनीत किया गया. बता दें कि राजेश बंसल पूर्व से प्रदेश सचिव के पद पर कार्यरत हैं। इस दौरान अपनी मांगों को लेकर पीडीएस डीलर द्वारा 1 जनवरी से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर गोलबंद होकर अनिश्चितकाल हड़ताल को सफल बनाने पर चर्चा की गयी। इस बाबत राजेश बंसल ने सभी डीलर एसोसिएशन से जुड़े जन विक्रेताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि हर समस्या के समाधान लिए हम तत्पर रहेंगे और मिलकर जन विक्रेताओं के लिए आवाज़ उठायेंगे।
30 दिसंबर को राज्य खाद्य व आपूर्ति विभाग के मंत्री का पुतला फूंका जाएगा
ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के आह्वान पर देश के सभी जन वितरण विक्रेता अपनी मांगों को लेकर एक जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। कहा कि 12 सूत्री मांगों को लेकर भारत के 5 लाख 36 हजार जन वितरण विक्रेता अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी जन वितरण विक्रेताओं का मासिक मानदेय तीस हजार करने, 2G के स्थान पर 5G लगाने, कोविड के समय का 11 माह का बकाया भुगतान करने आदि प्रमुख मांगें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हमलोगों के साथ दोहन और शोषण कर रही है। बताया गया कि 30 दिसंबर को राज्य खाद एवं आपूर्ति विभाग के सामने केंद्रीय खाद एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री का पुतला फूंका जाएगा। वहीं 16 जनवरी को रामलीला मैदान नई दिल्ली में आंदोलन के बाद संसद का घेराव किया जाएगा। मौके पर राज कुमार पहाड़ी, राम रतन राम, राजेश वर्मा, नगर अध्यक्ष अमित कुमार, केदार बरनवाल, अजय कुमार पांडे, रामचंद्र यादव, बैजनाथ वर्मा, हरिहर दास, सुरजन सिंह, रामचरित यादव, धीरज सिंह, रामनरेश भारती,दिगंबर सिंह, मुख्तार अहमद समेत सभी प्रखंडों के जन विक्रेता मौजूद थे।