17.1 C
Ranchi
Monday, November 25, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखलारी अंचल  के अंतर्गत तालाब में मिट्टी भरकर किये जा रहे अतिक्रमण...

खलारी अंचल  के अंतर्गत तालाब में मिट्टी भरकर किये जा रहे अतिक्रमण को हटाया गया

खलारी/डकरा।  खलारी अंचल  के अंतर्गत गुरुवार को झील लेक के किनारे और सामने नाला एवं तालाब में मिट्टी भरकर अतिक्रमण करने की कोशिश की जा रही थी। जिसको अंचल अधिकारी खलारी शिशुपाल आर्य के नेतृत्व में अंचल प्रशासन द्वारा हटा दिया गया है। वहीं अंचलाधिकारी ने हिदायत दी है कि ऐसे अतिक्रमण करने वाले बाज आयें, उनको बक्सा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसी करवाई जारी रहेगी। साथ ही अंचल अधिकारी द्वारा कड़ी चेतावनी भी दी गई कि इस प्रकार का कोई कार्य न करें। ऐसा करने वाले के साथ सख्ती से निपटा जाएगा और जरूरत पड़ी तो कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। ज्ञात हो कि इन दिनों खलारी अंचल क्षेत्र में सरकारी जमीनों चौक चौदहों पर अतिक्रमण की होड़ सी लगी है। जिसमें जी टाइप तालाब के किनारे, जी टाइप में ही स्लरी क्षेत्र, इराक मुहल्ला आदि, महावीर नगर स्थित झील लेक में मिट्टी भरकर और अन्य जगहों पर, स्टेशन रोड एवं बैंक चौक पर जोर शोर से अतिक्रमण किया जा रहा है। इस तरह के हो रहे अतिक्रमण के कारण खलारी प्रशासन की भारी किरकिरी हो रही है जिसकी शिकायत बार बार खलारी प्रशासन को मिल रही थी। इसी को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments