गिरिडीह : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने रविवार को 31-गाण्डेय विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 263-म.वि. गाण्डेय, उत्तरी भाग, मतदान केन्द्र संख्या 264,म.वि. गाण्डेय, दक्षिणी भाग एवं मतदान केन्द्र संख्या 280-उ.प्रा.वि. केरदाडीह के मतदाता सूची से विलोपित किए गए मतदाताओं की सुपर चेकिंग की. डीसी ने मतदान क्षेत्र में कोई अर्हतायुक्त मतदाता का नाम मतदाता सूची से दर्ज रहने से वंचित न जाए, इसकी भी जांच की.
स्कूलों में कैंप लगाये गए
इस बीच +2 उच्च विद्यालय गिरिडीह, सर जेसी बोस आदिवासी बालिका छात्रावास एवं गिरिडीह महाविद्यालय के छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं का नाम मतदाता सूची में नाम दर्ज का सत्यापन कराते हुए कैम्प काछात्रों से भी आयोजन किया गया।
डीसी ने विभिन्न छात्रावासों का भी निरीक्षण किया, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
डीसी ने रविवार के दिन गिरिडीह जिले में संचालित विभिन्न अनुसूचित जाति/जनजाति/कल्याण छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने वहां मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
डीसी ने छात्रों की समस्याओं को जाना-समझा और जल्द निष्पादन की बात कही
डीसी ने वहां मौजूद छात्रों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना-समझा. इसके त्वरित त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा डीसी ने छात्रों को प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक तथा अन्य छात्रवृत्ति, गुरु जी स्टूडेंट क्रेडिट योजना व सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, संबंधित छात्रावासों के छात्रनायक तथा अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।