21.5 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihनगर-निगम एवं जिला प्रशासन की लापरवाही से गिरिडीह में करोना जैसे महामारी...

नगर-निगम एवं जिला प्रशासन की लापरवाही से गिरिडीह में करोना जैसे महामारी दस्तक की संभावना।

गिरिडीह जिले के पूरे शहर के मुख्य मार्ग व चौक चौराहे तथा सामूहिक स्थल पर गन्दगी का अंबार महीना दिन से जमा हो रहा है। मक्खियां भिन्न भिन्ना रही है तथा जानलेवा कीटाणु पनप रहे हैं। कचरा सडने से ऐसा दुर्गन्ध दे रहा है कि आने जाने वाले राहगीरों, सार्वजनिक स्थलों पर घुमने वाले व्यक्तियों, मार्केटिंग करने वाले लोगों, स्कूल कालेज जाने वाले बच्चों को बदबू असहनीय लग रहा है ।परिणामस्वरूप लोग स्वांस रोककर तथा मास्क या रूमाल नाक पर डालकर सफर करना पड रहा है। यहाँ तक की कचरे में सडा अनाज, फल सब्जी, पशु- पंक्षी खाकर बिमार हो रहे हैं।

यदि यही स्थिति आगे भी बनी रही तो इस वर्षांत के मौसम में गिरिडीह को महामारी के चपेट में आने से कोई नहीं रोक सकता है। चारो तरफ गंदगी को लेकर त्राहीमाम मच जाएगा। बीमारियां फैल जाएगी, जान-माल का नुकसान होने लगेगा तब जिला प्रशासन, नगर-निगम का नींद खुलेगा और सांसद, विधायक , जन प्रतिनिधि घडिय़ाल आंसू बहाएंगे तथा आरोप प्रत्यारोपण का दौर शुरू होगा, राजनीति करेंगे, जांच कमिटि बैठेगी और कचरा साफ करने के लिए आउटसोर्सिंग प्राइवेट ठिक्केदार को ठिका पट्टा दिया जाएगा।

सरकारी खजाना का बंदरबांट होगा । बिमारी से ग्रसित लोगों का प्राइवेट नर्सिंग होम, डाक्टर दवा कम्पनियां तथा सरकारी अस्पताल के दलाल लूटेंगे। जिसका जवाबदेह नगर-निगम, जिला प्रशासन, सांसद विधायक बनेगें। जनता सभी का चार साल के अंतराल में होल्डिंग टैक्स दोगुना बढा दिया गया जबकि सुविधा, साफ सफाई शून्य है आप गिरिडीह के चौंक चोरहो जैसे पचम्बा के बड़ा चौक, सब्जी मंडी, पचम्बा जमुआ मेन रोड, पोस्ट ऑफिस , पचम्बा हाई स्कूल व गिरिडीह जिला के मकतपुर चौक रोड, कालिबाडी रोड, डॉक्टर लाइन, सिविल कोर्ट रोड, भंडारीडीह, बरगंडा चौक, कर्बला रोड, बिबिसी रोड, बक्सीडीह रोड, बस स्टैंड रोड, रेलवे स्टेशन, आर के महिला कॉलेज, गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह, सरजेसी बोस स्कूल के आस पास झंडा मैदान, टावर चौक इत्यादि इलाके में गंदगी के साथ साथ दूरंगध व बदबू तेजी से स्मेल दे रहा है।

भाजपा युवा नेता सह- निवर्तमान जिला परिषद सदस्य जनप्रतिनिधि महेन्द्र वर्मा की और से ध्यान आकृष्ट करवाया जा रहा है कि समय रहते फैल रहे गंदगी को हटाया जाए। अन्यथा ग्रामीण व शहरी नागरिक का कहना है कि होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं करेंगे और संबंधित विभाग के विरोध में चरणबद्ध तरीके से सड़क से लेकर सदन तक संवैधानिक रूप से आवाज उठाएंगे, मौके पर राहगीरों ने चिंता व्यक्त किया और जिला प्रशासन तथा नगर-निगम का ध्यान साफ सफाई को लेकर प्रभात मंत्र के और से आकृष्ट करवाने का प्रयास किया।

News – Naveen Sharma.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments