29.1 C
Ranchi
Saturday, September 21, 2024
Advertisement
HomeNationalसीएम योगी व एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस...

सीएम योगी व एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस मेल भेजने वाले को कर रही है ट्रेस

अयोध्या : राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. लेकिन इस बीच बड़ी खबर सामने आयी है. एक मेल के जरिए श्रीराम मंदिर, सीएम योगी और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आ गया है। ये धमकी भरा मेल भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को मिला। साथ ही उन्हें भी मारने की धमकी दी गई है। जानकारी के अनुसार, धमकी भरा मेल भेजने वाले ने खुद को आईएसआई से जुड़ा बताया है। अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा होनी है। कुछ दिनों पहले सीएम योगी ने अयोध्या में सुरक्षा का मुआयना करते हुए हाईलेवल मीटिंग भी की थी। यूपी-112 के इंस्पेक्टर की तहरीर पर लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। यूपी पुलिस के साथ-साथ एटीएस की टीम को भी मामले की जांच में शामिल किया गया है। दोनों टीम मेल भेजने वाले को ट्रेस कर रही है।

आईएसआई ने ली जिम्मेदारी 

बता दें, मामले को लेकर एफआईआर यूपी-112 में तैनात इंस्पेक्टर सहेंद्र कुमार ने दर्ज की है। एफआईआर के अनुसार, भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने ट्विटर पर इस धमकी भरे मेल का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए यूपी-112 को टैग किया, जिसमें बताया कि जुबेर खान नाम के आरोपी की तरफ से उनको 27 दिसंबर की शाम 7 बजकर 37 मिनट पर एक मेल भेजा गया, जिसमें लिखा था कि सीएम योगी, एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने जीना बेहाल कर रखा है। और तुम भी बहुत गो सेवक बने हो। इसलिए सभी को बम से उड़ा दिया जाएगा। साथ ही मेल में आगे लिखा था, अयोध्या के श्रीराम मंदिर को भी उड़ाएंगे और इन सब की जिम्मेदारी आईएसआई ले रहा है। मामले को लेकर सुशांत गोल्फ सिटी एसएचओ ने बताया कि मेल के जरिए राम मंदिर, सीएम योगी व एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी दी है। मामला दर्ज कर ली गई है। मामले में आगे उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार किया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments