कहा: राजेन्द्र प्रसाद साहू और अभिषेक श्रीवास्तव तो झाँकी है अभी बहुत से लोग बाकी है
खलारी/डकरा। राँची जिले के रातू के तिलता चौक के समीप आस्थापुरम में गुरुवार को कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव के हत्याकांड की जड़ में पैसों को लेकर विवाद और वर्तमान में चल रहे कोयला कारोबार था। अभिषेक श्रीवास्तव के गोली मारकर हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसका खुलासा किया है। हालांकि पुलिस को भी इसका अंदेशा था कि इस हत्याकांड में उग्रवादी संगठन की संलिप्तता हो सकती है। टीएसपीसी के उत्तरी-दक्षिणी जोनल कमेटी के कामरेड अभिषेक जी ने विज्ञप्ति के हवाले से कहा है कि अभिषेक श्रीवास्तव टीएसपीसी का पैसा खा कर बैठा था जिसे बार बार चेतावनी देते हुए वापस लौटने के लिए संगठन की ओर से बोला जा रहा था साथ ही क्षेत्र में चल रहे कोयला का करोबार को भी बंद करने के लिए कहा गया था। जिसपर अभिषेक ने न ही संगठन का पैसा वापस किया और न ही कोयला का काम बंद किया। इस वजह से संगठन की ओर से फौजी कार्यवाही करते हुए उसकी हत्या कर दी गई।
टीएसपीसी की ओर से शनिवार को ऐसी प्रेस विज्ञप्ति जारी होने के बाद कोयलांचल में दहशत का माहौल कायम है।
◆ कुछ माह पूर्व लातेहार के बालूमाथ में राजेंद्र प्रसाद साहू की भी कर दी गई थी हत्या
विज्ञप्ति में कहा गया है कि कुछ माह पूर्व लातेहार के बालूमाथ में राजेंद्र प्रसाद साहू पर भी फौजी कार्यवाही की गई थी और उसके बाद संगठन की ओर से कहा गया था कि जो भी संगठन का पैसा दबाकर बैठे हैं और राँची, रामगढ़, चतरा, हजारीबाग, लातेहार में संगठन के इजाजत के बिना काम कर रहे है वह सभी संगठन से बात करके ही काम करे। बात नहीं किये जाने पर राजेन्द्र प्रसाद साहू और अभिषेक श्रीवास्तव के ही जैसा हाल होगा।
◆ राजेन्द्र प्रसाद साहू और अभिषेक श्रीवास्तव तो झाँकी है अभी बहुत से लोग बाकी है
विज्ञप्ति के अंत में कहा गया है कि राजेन्द्र प्रसाद साहू और अभिषेक श्रीवास्तव तो झाँकी है अभी बहुत से लोग बाकी है।
कहा है कि क्षेत्र में जितने भी ट्रांसपोर्टर, डीओ होल्डर, सभी तरह की कम्पनियाँ, छोटे बड़े लिफ्टर, सभी तरह के ठेकेदार को कड़ी चेतावनी है की जल्द से जल्द संगठन से बात करके ही काम करे अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
राम भक्तों के लिए स्पेशल ऑफर , टी-शर्ट खरीदने के लिए नीचे लिंक को क्लिक करें