28.1 C
Ranchi
Saturday, April 19, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihबिरनी प्रखंड के डबरसैनी जोरासाख मुख्य मार्ग चरगो जंगल में बने टीसीबी...

बिरनी प्रखंड के डबरसैनी जोरासाख मुख्य मार्ग चरगो जंगल में बने टीसीबी में अज्ञात युवती के शव

बिरनी प्रखंड के डबरसैनी जोरासाख मुख्य मार्ग चरगो जंगल में बने टीसीबी में अज्ञात युवती के शव का अवशेष मिलेने के बाद सनसनी फ़ैल गई दरसल बित्ते शनिवार को गांव के चरवाहे जंगल गये थे तभी युवती के अवशेष पाए गए थे। चरवाहों ने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। ग्रामीण वहां पहुंचे तो देखा मानव का अवशेष पडा हुआ था। साथ ही उस स्थान पर युवती के बाल एवं कपड़े पड़े हुए थे। घटना की सुचना पर भरकटा ओपी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए भरकटा ओपी प्रभारी सुमंत प्रसाद ने मजिस्ट्रेड सीओ सरांस जैन की उपस्थिति में रविवार को शव के अवशेष को जप्त कर थाना लाया था। जांच पड़ताल के बाद रविवार को उवति के पिता दिलीप राय,चाचा सियाराम राय एवं दादा परमानन्द राय को पुछताछ के थाना ले जाया गया था। पुछताछ में तीनों ने उवति की युवती की हत्या कर जंगल में बने पीसीबी में शव को गाड़ने की बात स्वीकार किया एवं घटना में प्रयोग बोलेरो वाहन एवं अन्य सदस्य संतोष शर्मा एवं वाहन मालिक सह चालक की भी संलिपता सामने आ रही है। फिलहाल संतोष शर्मा वा बोलेरो चालक फरार है जिसे पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापे मारी कर रही है। युवती की हत्या कर शव को दफनाने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को युवती के पिता दिलीप राय ,चाचा सियाराम राय एवं परमानंद राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

News – Naresh Sharma

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments