डायलिसिस यूनिट 4 बेड से संचालित किया जाएगा : विधायक
गिरिडीह : जिला अस्पताल में शनिवार को क्षेत्र के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू एवं उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने संयुक्त रूप से डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि शुरुआत में यह डायलिसिस यूनिट 4 बेड से संचालित किया जाएगा। इसके तहत एपीएल को छोड़कर बाकी सभी कैटेगरी के लोगों को निःशुल्क सेवा प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में डायलिसिस यूनिट के बन जाने से अब स्थानीय जरुरतमंद मरीजों को अन्य संस्थानों पर आश्रित नहीं होना होगा।
गरीबों को निःशुल्क लाभ मिल सकेगा : डीसी
उपायुक्त ने कहा कि डायलिसिस सेंटर के उद्घाटन होने से अब गिरिडीह के नागरिकों को काफी सुविधा होगी। वहीं गरीब तबके के लोगों को इसका निःशुल्क लाभ मिल सकेगा। उद्घाटन के दौरान सीएस समेत अस्पताल के सभी चिकित्सक एवं अन्य कई कर्मचारी उपस्थित थे।